बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘इनसाइड आउट 2’ कर रही शानदार कमाई 

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘इनसाइड आउट 2’ कर रही शानदार कमाई 

इनसाइड आउट 2 की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर जारी है। डिज्नी/ पिक्सर की यह फिल्म लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  मंगलवार तक इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 79.97 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली। अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस के 44 विदेशी बाजारों से फिल्म ने 41.19 करोड़ डॉलर की कमाई की है। उत्तरी अमेरिका में भी यह फिल्म धमाल मचा रही है। यहां फिल्म ने 38.78 करोड़ डॉलर बटोर डाले हैं। यह फिल्म घरेलू एनिमेटेड फिल्मों की सूची में कई अन्य फिल्मों की तुलना में काफी ऊपर है।

12 दिन में फिल्म ने मचाया धमाल

फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस के प्रदर्शन की बात करें तो  रिलीज के 12 दिनों के बाद यह सीक्वल फिल्म उत्तरी अमेरिका में 10वें पायदान पर है। इस फिल्म ने मिनियन: द राइज ऑफ ग्रू (37 करोड़ डॉलर), फाइंडिंग निमो (38.1 करोड़ डॉलर) और स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स (38.2 करोड़ डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है। घरेलू स्तर पर यह फिल्म जल्द ही डिज्नी की ही साल 2013 की एनिमेटेड फिल्म फ्रोजन को पीछे छोड़ देगी।

पहले भाग का तोड़ेगी रिकॉर्ड

दुनियाभर में यह चर्चा है कि फिल्म 100 करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार कर पाएगी या नहीं, जबकि केल्सी मान के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने पहले भाग के कलेक्शन 85.9 करोड़ डॉलर को पार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। मंगलवार को इनसाइड आउट 2 ने उत्तरी अमेरिका में एक करोड़ 84 लाख डॉलर की कमाई की। पिछले साल के दिसंबर महीने के बाद से यह किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए सबसे बड़ा दूसरा मंगलवार था।   

विदेशी बॉक्स ऑफिस से हुई इतनी कमाई

मंगलवार तक फिल्म ने शीर्ष विदेशी बाजार मैक्सिको में (6.84 करोड़), यूके में  (3.11 करोड़), कोरिया (3.04 करोड़), ब्राजील में (2.33 करोड़), इटली में (2.24 करोड़), जर्मनी में (1.9 करोड़), अर्जेंटीना (1.6 करोड़), स्पेन में (1.57 करोड़), फ्रांस में (1.49 करोड़) और ऑस्ट्रेलिया (1.38 करोड़) डॉलर बटोरे लिए थे। जापान में यह फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी है। 1 अगस्त को यह फिल्म वहां के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

About