भारत को चैंपियन बनाने के बाद भावुक हुए हार्दिक पांड्या

भारत को चैंपियन बनाने के बाद भावुक हुए हार्दिक पांड्या

भारत की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के नायकों में शामिल उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि टी20 विश्व कप से पहले कुछ महीने जिस तरह कठिन बीते हैं, उन्हें पूरा यकीन था कि मौका मिलने पर वह चमकेंगे। हार्दिक ने टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी लिए। इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट शामिल हैं।टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक ने कहा, 'मैं काफी भावुक हो रहा हूं। इस जीत का पूरे देश को इंतजार था। खासकर मेरी बात करूं तो पिछले छह महीने में मैने एक शब्द भी नहीं बोला। चीजें अनुचित हो रही थीं, लेकिन मुझे पता था कि ऐसा समय आयेगा जब मैं चमकूंगा।उन्होंने कहा, 'इस तरह के मौके ने इसे और खास बना दिया है।' आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर हार्दिक की काफी आलोचना हुई थी।

हालांकि, अब उन्होंने साबित कर दिया है कि वह क्यों दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं। हार्दिक को रोहित ने चूमा भी और शाबाशी दी।वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद भावुक होते हुए कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ फाइनल में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया बल्कि इसके लिए पिछले तीन साल से कड़ी मेहनत कर रही थी। रोहित ने हार्दिक की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी ओवर उसने बहुत अच्छा डाला। मुझे टीम पर गर्व है। फैंस को भी धन्यवाद। न्यूयॉर्क से लेकर बारबाडोस तक और भारत में भी हर फैंस का शुक्रिया।भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में सात रन से हराकर 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीता। कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद विश्व कप जीतने वाले रोहित तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने कहा, 'मैं बता नहीं सकता कि इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं। शब्दों में नहीं बता सकता। पिछली रात मैं सो नहीं सका। मैं हर हालत में जीतना चाहता था।

About