शादी के नौ माह बाद पॉच माह की गर्भवती महिला ने लगाई थी फांसी

शादी के नौ माह बाद पॉच माह की गर्भवती महिला ने लगाई थी फांसी

भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में दो दिन पहले नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में फिलहाल कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि नवविवाहिता के पति सहित परिजनो के बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही कारणो का पता चल सकेगा। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाले रवि जाटव ने लक्ष्मी (24) से दोस्ती के बाद 9 दिसंबर 2023 को शादी की थी। इन दिनो लक्ष्मी पॉच माह के गर्भ से थी। रवि ने पुलिस को बताया कि वह निजी काम करता है, शनिवार को वह काम पर गया था। काम से जब वह घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद होने पर उसने काफी आवाजे दी। लेकिन न तो दरवापा खुला और न ही भीतर से कोई जवाब आया। अनहोनी की आंशका होने पर उसने अन्य लोगो की मदद से दरवाजा तोड़ दिया। अदंर जाकर देखने पर उसे पत्नी का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। आसपास के लोगो की मदद से वह पत्नि को फंदे से उतारकर तुरंत ही इलाज के लिये एम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने 
मर्ग कायम किया था। अधिकारियो का कहना है कि जॉच पूरी होने पर ही आत्महत्या का कारण सामने आ सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। 

About