सनी कौशल ने शरवरी वाघ के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा…..

सनी कौशल ने शरवरी वाघ के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा…..

इन दिनों सनी कौशल अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 'फिर आई हसीन दिलरुबा' साल 2021 में आई 'हसीन दिलरुबा' का अगला भाग है। वहीं विक्की कौशल के भाई, कैटरीना के देवर और अभिनेता सनी कौशल अपनी लव लाइफ को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं। सनी के बारे में पिछले कुछ सालों से यही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अभिनेत्री शरवरी वाघ के साथ रिलेशनशिप में हैं। वैसे सनी और शरवरी के अफेयर की अफवाहें ऐसे ही सोशल मीडिया पर नहीं छाई हैं। उन्हें अक्सर एक-दूजे के साथ देखा जा चुका है, साथ ही कई बार शरवरी को विक्की, कैटरीना और सनी की बर्थडे पार्टी में भी फैमिली के साथ एंजॉय करते देखा जा चुका हैं। यही नहीं बल्कि सनी कौशल और शरवरी वाघ की डेटिंग की अफवाह तब भी सामने आई थीं, जब दोनों अबू धाबी में एक साथ IIFA अवॉर्ड्स में शामिल हुए थे। उन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा जा चुका है। लेकिन अब सनी ने हाल ही में शरवरी के साथ अपने अफेयर को महज एक अफवाह बताया है। 

सिर्फ अच्छी दोस्त है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा, "मैं सिंगल हूं।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शरवरी को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वह उनकी "बहुत अच्छी दोस्त" हैं। इस पर वहां पर मौजूद तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सभी मौजूदा दर्शक हंसने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले, सनी कौशल ने अपनी डेटिंग अफवाहों पर बात करते हुए कहा था, "मैंने अपने माता-पिता से बहुत पहले ही कह दिया था कि वे मुझे इस तरह न देखें जैसे कि मैं अगली कतार में हूं। जब मेरी निजी जिंदगी सुर्खियां बनती है, तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होती। क्योंकि यह सिर्फ केवल समाचार की सुर्खियां हैं। इसे रीयल बनाना और इसे बहुत गंभीरता से लेना हमारे लिए मूर्खता होगी।" हालांकि, शरवरी और सनी ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

काम की बात करें तो सनी कौशल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आ रहे हैं, जो आज ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज रात 12.30 बजे 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। बता दें पहली फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, रानी कश्यप और ऋषभ सक्सेना की कहानी है, जो आगरा के जीवंत शहर में एक नई शुरुआत की तलाश में हैं। सनी कौशल इसमें अभिमन्यु के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके आने से इस फिल्म में नया नाटकीय मोड़ शामिल हो गया है, जो नाटक में साजिश की एक नई परत पेश करता है।

About