सभापति Jagdeep Dhankhar के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएगा इंडिया गठबंधन! ये है कारण

सभापति Jagdeep Dhankhar के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएगा इंडिया गठबंधन! ये है कारण

इंडिया गठबंधन अब राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ से आर-पार के मूड में नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार, इंडिया गठबंधन की ओर से अब अनुच्छेद 67 के तहत उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी की जार रही है। राज्यसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए। सभापति जगदीप धनखड़ ने भडक़र उन्हें मर्यादित आचरण की नसीहत दी थी।
इसके बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने नारे लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया था। इसे बाद राज्यसभा में विपक्ष के आचरण को अमर्यादित बताते हुए निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सभापति और विपक्षी नेताओं के बीच तनातनी चल रही है।
समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने अब सभापति जगदीप धनखड़ के लहजे पर सवाल उठाया था। जया बच्चन ने कहा था कि कुछ दिनों से चेयर द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे शब्द बिलकुल सही नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि हम स्कूली बच्चे नहीं हैं।  जया बच्चन इस दौरान बोल दिया कि मैं उनके लहजे से परेशान थी और खासकर जब विपक्ष के नेता बोलने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने माइक बंद कर दिया। सभापति को विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति देनी होगी। 
अनुच्छेद 67 (बी) के अनुसार, उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभी तत्कालीन सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित और लोकसभा द्वारा सहमत एक प्रस्ताव के आधार पर पद से हटाया जा सकता है। इसके लिए चौदह दिन का नोटिस दिया जाना जरूरी है। 

About