हमास ने किए रेप, गाजा में भी बंधकों की इज्जत लूटी; UN की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे…

हमास ने किए रेप, गाजा में भी बंधकों की इज्जत लूटी; UN की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे…

हमास को लेकर UN यानी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 7 अक्टूबर को हुए हमलों के दौरान कई बलात्कारों भी हुए थे। इतना ही नहीं साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा ले जाए गए बंधकों के साथ भी रेप किया गया था।

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर दिया था। तब से ही दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संघर्ष में यौन हिंसा पर UN की विशेष प्रतिनिधि प्रमिला पैटन ने इजरायल और वेस्ट बैंक का दौरा किया था।

वह फरवरी में करीब ढाई सप्ताह के लिए इन क्षेत्रों में अन्य एक्सपर्ट्स के साथ पहुंची थीं। उन्होंने पाया कि इस बात के ‘स्पष्ट जानकारी थी’ कि कुछ बंधकों के साथ बलात्कार किया गया है।

उन्होंने पाया कि यह भी माना जा रहा है कि ‘ऐसी हिंसा उन लोगों के साथ अब तक जारी है, जो बंधक बने हुए हैं।’ खास बात है कि इजरायल ने हमास पर 7 अक्टूबर को बलात्कार और यौन हिंसा के भी आरोप लगाए थे।

वहीं, इन मामलों पर धीमी प्रतिक्रिया देने के लिए यूएन को भी खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘गाजा क्षेत्र में हमास और अन्य सशस्त्र बलों की तरफ से आम जनता और सैन्य के खिलाफ हुए हमलों के संदर्भ में मिशन की टीम को पता चला है कि यहां यह मानने का आधार है कि 7 अक्टूबर को कई स्थानों पर रेप और गैंगरेप समेत संघर्ष संबंधित यौन हिंसा हुई है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये घटनाएं तीन जगहों पर हुई हैं। इनमें नोवा म्यूजिक फेस्टिवल, रोड 232 और किब्बूत्ज रीम शामिल है।

रिपोर्ट में जानकारी दी गई है, ‘इनमें से अधिकांश घटनाओं में पीड़ितों के साथ पहले बलात्कार किया गया और बाद में उन्हें मार दिया गया। ऐसे दो मामले भी हैं, जहां महिलाओं के शवों के साथ बलात्कार किया गया है।’

About