मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस ने क्या किया है, जानती है देश की जनता

मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस ने क्या किया है, जानती है देश की जनता

रायपुर

कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जो सम्मान भाजपा पार्टी ने दिया है, वह दुनिया देख रही है. कांग्रेस ने क्या किया, यह देश जानता है. कांग्रेस के कहने का कोई मतलब नहीं है.

दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दिल्ली में इन्वेस्टर्स कनेक्ट का कार्यक्रम रखा गया है. देश के उद्योगपतियों से मुलाक़ात और बात होगी. छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति के विषय में बतायेंगे. छत्तीसगढ़ में इन्वेस्ट करने का आग्रह करेंगे.

About News Desk