नोएडा के चिल्ला एलिवेटेड रोड से हर रोज 5 लाख वाहन यात्रियों को मिलेगा लाभ, जल्द शुरू होगा काम

नोएडा के चिल्ला एलिवेटेड रोड से हर रोज 5 लाख वाहन यात्रियों को मिलेगा लाभ, जल्द शुरू होगा काम

नोएडा: नोएडा के लोगों का 12 साल का इंतजार खत्म होने वाला है. 12 साल बाद चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगा. इसके निर्माण के बाद रोजाना करीब 5 लाख गाड़ियों को फायदा मिलेगा. इस काम की शुरुआत 2019 में हुई थी, जिसका शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था. दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात भीड़ को कम करने के लिए साल 2012 में इस योजना की फिजिबिलिटी को तैयार किया गया था.

दिल्ली-नोएडा के बीच यातायात की भीड़ को कम करने वाले चिल्ला एलिवेटेड का काम फरवरी से शुरू हो जाएगा. इस काम की नींव आज करीब 12 साल पहले रखी गई थी, लेकिन कई सारी परेशानियों के कारण यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया. जनवरी तक चिल्ला एलिवेटेड का कार्य बल और डिजाइन विवरण को अंतिम रूप दिया जाएगा. 2019 में CM योगी आदित्यनाथ के शिलान्यास के बाद इस प्रोजेक्ट पर 79 करोड़ का काम हुआ था. हालांकि, बाद में इसे रोक दिया गया था.

ब्रिज कॉपोर्रेशन कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक ने कहा है कि इस दिसंबर महीने की शुरुआत में ही ठेकेदार के साथ समझौते पर किए है. साथ ही 17 दिसंबर को उन्हें काम सौंप दिया गया है. ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए तीन साल का समय दिया गया है. यह एलिवेटेड 5.9 किलोमीटर लंबा होने वाला है. दिल्ली-नोएडा के बीच होने वाला याता की भीड़ को कम करने की उम्मीद इस प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी योजना 2012 में तैयार की गई थी.

प्रोजेक्ट के लिए 2018 में दिल्ली सरकार से अनुमति मिल गई थी. जिसके बाद 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका शिलायान्स किया था. प्रारंभिक फेज में इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 605 करोड़ रुपए थी. काम में देरी के पीछे कई कारण है कि लेकिन PWD से बजट जारी करने में देरी, डिजाइन में बदलाव, गेल गैस पाइपलाइन और COVID-19 के कारण लगने वाला लॉकडाउन ने इस प्रोजेक्ट में देरी कर दी थी. इन सब कारणों की वजह से मार्च 2020 में ही काम रुक गया था.

निर्माण कार्य की बात करे तो अभी तक केवल 13 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है. वहीं, नोएडा प्राधिकरण ने इस पर 79 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. ब्रिज कारपोरेशन ने बढ़ती सामग्री लागत और टेंडर कोस्ट का हवाला देते हुए अक्टूबर 2023 में 940 करोड़ किया था. इसके बाद बजट में संशोधन किया गया था. अब कंपनी ने 7% कम की लागत में टेंडर हासिल किया है, जिसकी कुल लागत 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपये होने वाली है. चिल्ला में बनने वाला एलिवेटेड रोड एक्सप्रेस-वे तक जाएगा. ऐसे में चिल्ला बार्डर से लिंक रोड़ होता हुए एक्सप्रेस-वे जाने वाली ट्राफिक जाम खत्म हो जाएगा. इस एलिवेटेड के निर्माण के बाद रोजाना करीब 5 लाख गाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा.

About News Desk