आज की यंग जेनरेशन हमसे कहीं ज्यादा स्मार्ट, कुशलता से करती है काम

आज की यंग जेनरेशन हमसे कहीं ज्यादा स्मार्ट, कुशलता से करती है काम

मुंबई। अभिनेता और लेखक अतुल कुलकर्णी अपनी अदाकारी और मजबूत स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए जाने जाते हैं, वह ‘बंदिश बैंडिट्स’ के सीजन-2 में नजर अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं। सीरीज में उनके साथ ऋत्विक भौमिक, तमन्ना शर्मा, यशस्विनी दयामा और रोहन गुरबक्सानी जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं।
अतुल ने एक साक्षात्कार में नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव साझा किए और उनकी तारीफ भी की। उन्होंने बताया कि कैसे यंग एक्टर्स का आत्मविश्वास और तेज़ सोच आज के समय में इंडस्ट्री के लिए वरदान साबित हो रही है। अतुल ने कहा कि आज की यंग जेनरेशन हमसे कहीं ज्यादा स्मार्ट है। वे काम को जल्दी और कुशलता से कर लेते हैं, जो हमें पहले मुश्किल लगता था। हमारी जेनरेशन में एक इंफीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स था लेकिन यंग जेनरेशन में जो इक्वलिटी कॉम्प्लेक्स है, वो उन्हें खास बनाता है। वे अपनी सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
अतुल ने ‘बंदिश बैंडिट्स’ के पहले सीजन के अनुभव के बारे में बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते सीजन-1 को ठीक से प्रमोट नहीं कर सकते थे, लेकिन अब सीजन-2 के प्रमोशन में काफी दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया मुझे बहुत पसंद है। यह दर्शकों को हमारी मेहनत और तैयारी के बारे में बताने का मौका देती है। अतुल ने स्वीकार किया कि नई पीढ़ी से सीखने की जरूरत है। उन्होंने उनका आत्मविश्वास और काम करने का तरीका प्रेरणादायक है।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि सच कहूं, मैं खुद को भी सलाह नहीं देता। यंग एक्टर्स के साथ काम करते हुए मैं ज्यादा सीखता हूं, लेकिन सेट पर ऋत्विक बहुत सलाह देता है, और उसकी सलाह सुन-सुनकर मैं थक चुका हूं। ‘बंदिश बैंडिट्स’ का सीजन-1 अपनी कहानी और म्यूजिक के लिए काफी सराहा गया था। सीजन-2 के साथ, दर्शकों को नए ट्विस्ट, दमदार परफॉर्मेंस और म्यूजिकल ट्रीट का इंतजार है। अतुल कुलकर्णी और यंग कास्ट के बीच की केमिस्ट्री इस सीजन को और खास बना सकती है।

About News Desk