अकोला में भाजपा ने 11 पदाधिकारियों को किया निलंबित

अकोला में भाजपा ने 11 पदाधिकारियों को किया निलंबित

अकोला । महाराष्ट्र के अकोला जिले में भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए 11 पदाधिकारियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया। इन निलंबित पदाधिकारियों में एक जिला परिषद सदस्य भी शामिल है।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने बताया कि अकोला जिले में नवंबर के विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति (भाजपा, शिवसेना और राकांपा का गठबंधन) में बगावत हुई थी, जिसके बाद पार्टी ने अब यह कार्रवाई की।
पार्टी के जिला अध्यक्ष किशोर मांटे पाटिल ने सोमवार को पीटीआई से बातचीत में कहा कि इस बारे में राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले को सूचित कर दिया गया है।  राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे। जिनके नतीजे 23 नवंबर को सामने आए थे। इस चुनाव में भाजपा ने अकोला पूर्व सीट पर जीत हासिल की। हालांकि, अकोला पश्चिम सीट पर उसे कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा।  

About News Desk