Bigg Boss 18: मुनव्वर फारूकी ने घरवालों को किया रोस्ट, करण और भारती की मस्ती से शो में हुआ धमाल

Bigg Boss 18: मुनव्वर फारूकी ने घरवालों को किया रोस्ट, करण और भारती की मस्ती से शो में हुआ धमाल

बिग बॉस 18 में साल 2024 के आखिरी दिन घरवालों के साथ मस्ती करने और उन्हें रोस्ट करने के लिए मुनव्वर फारूकी को भेजा गया है। मुनव्वर घरवालों को लेकर जो तंज कसते हैं, इसका प्रोमो वीडियो मेकर्स ने साझा किया है। इस के साथ ही करण कुंद्रा और भारती सिंह भी बिग बॉस के घर में पहुंचे हैं।

मुनव्वर फारूकी ने लिए घरवालों के मजे
वीडियो में मुनव्वर फारूकी कहते हैं, रजत भाई घरवाले आपको यूटर्न-यूटर्न बोलते हैं, इन्होंने अभी तक आपकी ड्राइविंग नहीं देखी है। इसके बाद मुन्नवर करण वीर मेहरा से बात करते हैं और कहते हैं करण भाई नॉर्थ ईस्ट इंडिया एक स्टेट है नहीं ससुराल। भारत के स्टेट भी इसी नाम से जाने जाएंगे। करण का ससुराल 1 है, करण का ससुराल 2। इस पर करण कहते हैं मैं बर्थडे की तरह शादियां बना रहा हूं।

भारती ने लिए अविनाश के मजे
करण कुंद्रा और भारती सिंह को भी इस शो में देखा गया। भारती और करण ने अविनाश से पूछा अपने पार्टनर की कमियां बताइए। इस पर अविनाश कहते हैं इयरिंग भले ही पहने, लेकिन जरूर पूछती है कौन सा पहनूं, मैं बता देता हूं अच्छा लग रहा है। खाना खा रही होती है, उसे पता है, इतना नहीं खा पाएगी…इतने में भारती आती हैं और कहती हैं बस बस लाओ आंसू पोंछ दूं। रोना नहीं।

कंगना भी पहुंची बिग बॉस के घर
अभिनेत्री कंगना रनौत को भी बिग बॉस के घर में देखा गया। अभिनेत्री ने इस घर में इमरजेंसी टास्क के दौरान आकर घरवालों से बात की। इसका प्रोमो वीडियो भी मेकर्स ने साझा किया है।
 

About News Desk