सिडनी टेस्ट में बुमराह और कोनस्टास के बीच गर्मा-गर्मी, बुमराह ने दिया करारा जवाब

सिडनी टेस्ट में बुमराह और कोनस्टास के बीच गर्मा-गर्मी, बुमराह ने दिया करारा जवाब

Jasprit Bumrah: सैम कोनस्टास ने जब से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू किया है तब से वह भारतीय खिलाड़ियों से पंगे लेते जा रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को छेड़ा था और फिर यशस्वी जायसवाल को भी। सिडनी में शुक्रवार से शुरू हुए 5वें टेस्ट मैच में भी कोनस्टा अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और बुमराह से भिड़ गए। इस मैच में कप्तानी कर रहे बुमराह ने फिर इस 19 साल के लड़के को ऐसा जवाब दिया कि उन्हें मुंह लटकाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने एक बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को आराम दिया और बुमराह को कप्तानी करने का मौका। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज फिर फेल हो गए और पूरी टीम 185 रनों पर ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना एक विकेट खो दिया और नौ रन बना लिए हैं।

बुमराह और कोनस्टास की भिड़ंत

दिन का आखिरी ओवर चल रहा था और आखिरी गेंद फेंकी जानी थी। बुमराह ये ओवर फेंक रहे थे। वह अपने रन अप पर थे तभी कोनस्टास ने कुछ अड़चन पैदा ही। उन्होंने बुमराह से कुछ कहा। बुमराह रुकने वाले नहीं थे। वह कोनस्टास का जवाब देने लगे। इतने में 19 साल का ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बुमराह को आंखें दिखाने लगा और उनकी तरफ बढ़ने लगा। उन्होंने बुमराह भी उनकी तरफ आने लगे। दोनों में गहमा-गहमी होने लगी। अंपायर इतने में बीच में आ गए और दोनों अपनी जगह वापस चले गए। अगली गेंद बुमराह ने डाली जो ओवर और दिन की आखिरी गेंद थी। आखिरी गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद बुमराह अपनी टीम के साथियों के साथ जश्न मनाने के बजाए कोनस्टास की तरफ मुड़े और उनको आंखें दिखाई। कोनस्टास के पास इसका कोई जवाब नहीं था। वह चुप-चार मुंह लटकाकर पवेलियन लौट गए।

भारतीय बल्लेबाजी फेल

इस मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी फेल हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए। पंत ने 98 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा। पंत के बाद रवींद्र जडेजा दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 26 रन बनाए। विराट कोहली 17 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट लिए। मिचेल स्टार्क के हिस्से तीन सफलताएं आईं। पैट कमिंस ने दो विकेट अपने नाम किए। नाथन लियोन को एक सफलता मिली। अपना डेब्यू मैच खेल रहे बेयू वेबस्टर इस पारी में विकेट नहीं ले सके।

About News Desk