शो ‘पॉकेट में आसमान’ का प्रोमो हुआ जारी

शो ‘पॉकेट में आसमान’ का प्रोमो हुआ जारी

स्टार प्लस ने अपने नए शो 'पॉकेट में आसमान' का नया प्रोमो जारी किया है। शो में अभिका मालाकार और फरमान हैदर लीड रोल में नजर आएंगे। जहां अभिका इसमें रुद्राणी (रानी) तो फरमान इसमें दिग्विजय का किरदार निभाते नजर आएंगे। शो के पहले प्रोमो से कहानी का अंदाजा जा सकता है।

'पॉकेट में आसमान' की कहानी एक युवा गर्भवती महिला की है, जो अपने निजी जीवन की जिम्मेदारियों को संतुलित करते हुए डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प लेती है। हालांकि, इस फैसले में उसे अपने पति के कारण बहुत सी रुकावटों का सामना करना पड़ता है।  

प्रोमो में दिखाया गया है कि किस तरह रानी गर्भावस्था के दौरान मेडिकल का पेपर देने जाती है। इस दौरान उन्हें कॉलेज और घर दोनों जगह परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके पति दिग्विजय उनके फैसले का समर्थन करते हैं लेकिन एक शर्त रखते हैं कि उन्हें या तो अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा या बच्चे पर। वह अपने पति से वादा करती है कि वे दोनों चीजें सही तरीके से पूरी करके दिखाएगी।

बॉयहुड प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित पॉकेट में आसमान जल्द ही प्रसारित होने वाला है। खबरों की मानें तो ये शो इसी महीने जनवरी में आ सकता है। शो के किरदार फरमान हैदर को इससे पहले आइना और सावी की सवारी में देखा जा चुका है। अभिका ने इससे पहले तोमदर रानी में देखा गया। इसके बाद अब में पॉकेट में आसमान शो में नजर आने वाली हैं। 

About News Desk