4 साल बाद चीन के सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि

4 साल बाद चीन के सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि

बीजिंग । चीन की सरकार ने 4 साल बाद अपने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की है। इस वेतन वृद्धि के बाद सरकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। इसके बाद चीन के प्राइवेट सेक्टर में बड़ी नाराजी देखी जा रही है। चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर होने के कारण प्राइवेट सेक्टर में वेतन बढ़ने के स्थान पर वेतन घटा है। सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ने से चीन के प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। 
 उल्लेखनीय है, चीन की अर्थव्यवस्था पहले की तुलना में घटी है। जिसके कारण रोजगार के अवसर कम हुए हैं। संस्थानो ने वेतन में कटौती की है। इससे चीन में नाराजी बढ़ती जा रही है। सरकार के लिए भी चिंता का विषय है। 

About News Desk