बिग बॉस 18: ईशा सिंह को मीडिया से मिले तीखे ताने, ‘चुगली आंटी’ का लगा टैग

बिग बॉस 18: ईशा सिंह को मीडिया से मिले तीखे ताने, ‘चुगली आंटी’ का लगा टैग

Isha Singh: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक शुरू हो गया है। शो अब खत्म होने की कगार पर है और दर्शक ये जानने को बेताब हैं कि इस बार शो की ट्रॉफी किसके हाथ लगने वाली है। बिग बॉस में हर बार मेकर्स कंटेस्टेंट्स को रियेलिटी चेक देने के लिए मीडिया सेशन जरूर रखा जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का सामना मीडिया के तीखे सवालों से होगा, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स रोस्ट होते दिखेंगे। हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को रोस्ट होते देखा जा सकता है।

ईशा सिंह से हुए तीखे सवाल
इस दौरान जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा ताने मिलने वाले हैं, वह हैं ईशा सिंह। ईशा को 'चुगली आंटी' का टैग देते हुए उनके गेम को ट्रोल किया गया। मीडिया के तीखे सवालों के आगे ईशा चुप नजर आईं। समय-समय पर उनके एक्सप्रेशन जरूर बदलते दिखे, लेकिन अपने बचाव में ज्यादा कुछ नहीं कह पाईं। एक रिपोर्टर ने ईशा से कहा- 'आप स्क्रीन पर काफी मॉडर्न और ग्लैमरस लगती हैं, लेकिन आपकी सोच काफी पिछड़ी और पुरानी है।'

ईशा सिंह को मिला 'चुगली आंटी' का टैग
एक अन्य ने ईशा से शो में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन को लेकर सवाल किया और कहा- 'आपका नाम क्या रखा जाए? चुगली आंटी? शो में आपका क्या कॉन्ट्रीब्यूशन है?' इस पर ईशा ने कहा- 'आप एक भी नाम ले लीजिए, जिसने चुगली ना की हो।' फिर अविनाश मिश्रा के गेम पर सवाल उठे। एक रिपोर्टर ने अविनाश के गेम के बारे में बात करते हुए कहा कि अविनाश का पूरा गेम ईशा और विवियन के ही इर्द-गिर्द घूमता रह गया है।

विवियन डीसेना से पूछा गया ये सवाल
यही नहीं, विवियन डीसेना को भी जमकर ग्रिल किया गया। स्टैंड ना लेने, चुप रहने और उनके गेम ना खेलने को लेकर उन्हें कॉलआउट किया गया। रिपोर्टर ने विवियन के गेम पर सवाल उठाते हुए कहा- 'अगर आपको बिग बॉस 18 की ट्रॉफी मिल जाती है तो आप उसे कैसे जस्टिफाई कर पाएंगे?' इसके बाद रजत दलाल की धमकियों को लेकर उनसे भी सवाल किए गए और पूछा गया कि 'क्या उन्हें भगवान का डर नहीं है?'

19 जनवरी को है शो का फिनाले
बता दें, इस हफ्ते शो से चाहत पांडे घर से बेघर हो गई हैं। यानी अब घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जो बिग बॉस 18 के फिनाले रेस में बने हुए हैं। शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरांग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना वो कंटेस्टेंट हैं, जो अब भी बिग बॉस 18 फिनाले की रेस में बने हुए हैं। अब ट्रॉफी किसके हाथ लगती है, ये 19 जनवरी को फिनाले वाले दिन ही पता चलेगा।

About News Desk