ठाणे में युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया बलात्कार, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ठाणे में युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से किया बलात्कार, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने एक लड़की से दोस्ती किया और रेप कर उसका वीडियो बना लिया. यही नहीं, आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे लाखों रूपए ऐंठ लिए हैं. इस संबंध में पीड़िता ने विट्ठलवाड़ी थाना पुलिस में शिकायत दी है. आरोप लगाया है कि आरोपी ने सिगरेट और गर्म लोहे से कई बार उसे दाग भी दिया. 27 साल की इस युवती ने ब्लैकमेल कर शादी के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया है.

दोस्त बनाकर युवती को फंसाया
पुलिस के मुताबिक पीड़िता करीब चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए 38 साल के आरोपी सुनील हिरानंदनी के संपर्क में आई थी. कुछ दिनों तक दोनों चैटिंग की और फिर एक दूसरे को अपना नंबर शेयर कर दिया. इसके बाद इनके बीच बातचीत शुरू हो गई और दोनों दोस्त बन गए. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे एक दिन मिलने के लिए बुलाया और कस्बे के एक लॉज में ले जाकर उसके साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था.

शादी के लिए मजबूर कर रहा आरोपी
पीड़िता के मुताबिक आरोपी वही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे डरा धमका कर बार बार रेप किया और अब वह शादी के लिए मजबूर कर रहा है. एक बार तो आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए थे, जहां आरोपियों ने उसके बाल और भौहें काट दिए और एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा. यही नहीं आरोपियों ने उसे सिगरेट और गर्म तवे से दागा भी.

पीड़िता के नाम से लोन लेने का आरोप
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसका आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली है और उसके नाम से लोन लेकर उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर रहे हैं. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी और उसकी मां समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.

About News Desk