BCCI का बड़ा फैसला, एशिया कप में नहीं खेलेंगी भारतीय टीम

BCCI का बड़ा फैसला, एशिया कप में नहीं खेलेंगी भारतीय टीम

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए आगामी एशिया कप से हटने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सितंबर में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और पुरुष एशिया कप से हटने के अपने फैसले की जानकारी दे दी है।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई का यह कदम पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा है। वर्तमान समय में एसीसी की अध्यक्षता मोहसिन नकवी के पास है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती, जिसका संचालन एसीसी करती है और जिसकी अगुवाई पाकिस्तान के एक मंत्री करते हैं। यह मुद्दा सीधे तौर पर देश की भावना से जुड़ा हुआ है। हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग एशिया कप से बाहर होने की जानकारी मौखिक रूप में दे दी है और साथ ही भविष्य में उनके आयोजनों में हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी है। हम लगातार भारत सरकार से इसे लेकर संवाद कर रहे हैं।

About News Desk